खबर - विकास कनवा
बहरोड। कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ गोपाल जी महाराज मंदिर परिसर मे संचालित गोपाल जी सेवा संस्थान के तत्वावधान मे कन्यादान का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी एंव स्वर्णकार समाज अलवर, के पदाधिकारी राजकुमार सोनी रहे, विशिष्ट अतिथि जांगिड समाज बहरोड की उपाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ) अनुपमा जांगिड, सचिव सुमन जांगिड रही। जबकि अध्यक्षता मंदिर के महंत एंव संचालक पं प्रेम प्रकाश भारद्वाज ने की। मौके पर ग्राम भूपखेडा (बहरोड) की निर्धन परिवार की दो बालिकाओ को विवाह मे सहयोग के लिए गोपाल जी सेवा संस्थान के द्वारा 5100/- ₹,5100/-₹. जांगिड समाज की पदाधिकारी अनुपमा जांगिड, सुमन जांगिड द्वारा साडी, श्रृंगार का सामान, बरतन व नगद रुपये भेंट किए गए। इस दौरान समारोह मे दहमी गौशाला के नवनियुक्त अध्यक्ष मिश्रीलाल यादव, ग्राम पंचायत बूढवाल की सरपंच आशा देवी यादव, समाजसेवी जगमाल सिंह यादव, पशु चिकित्सक डा विजय मंडावरा, समाज सेवी शशि यादव, पप्पू सोनी, ग्राम विकास कमेटी बर्डोद के अध्यक्ष घीसाराम मीणा, वरिष्ठ अध्यापक श्रीराम सैनी, मांगेराम हलवाई, राधेश्याम चौहान, अनिल जांगिड़, यशवंत सोनी, शिंभू सैनी, सुरेंदर सोनी, सहित संस्थान के अन्य सदस्य एंव ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह मे पधारे अतिथियो द्वारा भी निर्धन बालिकाओ को सहायता राशि भेंट की गई। समाजसेवी रेखा गोयल व दिनेश गोयल जी का भी विशेष योगदान रहा
Categories:
Alwar Distt
Alwar News
Jaipur Division
Latest