खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के राम कुमार पुरा निवासी राहुल गुर्जर को राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है साथ ही उनका राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी तय हुआ है जानकारी के अनुसार झालावाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में रामकुमारपुरा निवासी राहुल गुर्जर पुत्र घीसाराम गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता।व 2 फरवरी को गुजरात मे होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ग्रीको रोमन स्टाइल के 77 के जी भार वर्ग में धौलपुर के जितेंद्र सैनी को पराजित कर विजयी हुए।