Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 300 मरोज लाभांवित

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ अग्रवाल जन कल्याण समिति सूरजगढ़ व आर आर हॉस्पिटल झुंझुनू के सयुंक्त तत्वाधान में रविवार को अग्रवाल सभा भवन में निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी सजन अग्रवाल थे,अध्यक्षता कमल किशोर कनोडिया ने की वही विशिष्ट अतिथि बालकिशन छापड़िया और विनोद चौधरी थे। शिविर का उद्धघाटन अतिथियों ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। शिविर में डॉ सुनील पूनिया,डॉ मुकुल जैन,डॉ संगीता तेतरवाल,डॉ मोनिका गुलिया,डॉ अंकित जैन और  एमएफ फारुकी ने विभिन्न रोगो के रोगियों की जाँच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर में कूल 300 मरीजों को चिकित्सीय सेवाओं का लाभ मिला। इस मौके पर शुशील सेकसरिया,गोपाल पंसारी,पालीराम मुंशी,बाबूलाल डिडवानिया, राजेश छापड़िया,कन्हेयालाल हलवाई,सुरेश शाह,रवि सुद्राणिया,विकास छापड़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे।