नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज द्वारा नवलगढ़ कस्बे के गणेशपुरा मोहल्ले में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में तीसरे दिन स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता व डिजिटल भुगतान के लिए मोहल्ले वासियों को प्रशिक्षण दिया। मोहल्ले में स्वच्छता का स्थाई वास हो इस हेतु नगरपालिका के स्वच्छता सैनिकों व ठेकेदार को मौके पर बुलाकर नियमित सफाई करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर महिलाओं व पुरूषों को कैशलेस भुगतान कैसे करना है, को सिखाया एवं आहान किया कि गणेशपुरा को शीघ्र ही डिजीटल बनाया जाए जिससे कैशलेस भुगतान शत-प्रतिशत हो सके व हर नागरिक कैशलेस हो सके। पोदार ट्रस्ट के निदेशक डाॅ. वी.एस. शुक्ला व पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह व उप प्राचार्य ने शिविर स्थल का निरीक्षण तथा स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा किए जा रहे श्रमदान आदि कार्यो के बारे में जाना। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सीमा शेखावत, भवानी सिंह, सुशीला देवी, कांता देवी, खेमराज सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहयोग किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसे विशेष शिविर शहर में हर वार्ड में प्रतिवर्ष लगाकर स्वच्छता अभियान चलाकर नवलगढ़ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पोदार ट्रस्ट हमेषा अपना पूर्ण सहयोग देता रहेगा।