सूरजगढ़। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता उप प्रधान अनिल ठोलिया ने की।विकास अधिकारी रामनिवास जाट ने गत बैठक की पुष्टी के साथ बैठक का शुभारंभ किया। शुक्रवार को हुई बैठक में सता परिवर्तन के बाद सता पर काबिज हुई कांग्रेस सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो के वार्षिक प्लान के संबंध में दिए गए निर्णय का जन प्रतिनिधियो ने विरोध जताया। महपालवास सरपंच रणवीर नाडा बेरला सरपंच वीरसिंह खरडिया ने कहा कि ग्राम पंचायतो की जीपीडीपी ऑन लाइन करने से पहले उसमे आने वाली त्रुटियो को दूर करने की बात कहते हुए नाडा ने कहा कि प्लान के लिए ग्राम सभाओ में आये समस्त कार्यो को ऑनलाइन करने,समस्त कार्यो की अनुमानित लागत है या तो उनके लिए जेटीए द्वारा एस्टीमेट बनवाया जाये या फिर अनुमानित लागत को घटाने बढ़ाने की छूट दी जाये इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर जन प्रतिनिधियों के हकों के हनन करने की बात कही। इसके अलावा बैठक में बिजली,पानी ,शिक्षा, चिकित्सा व अन्य विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्य सोमवीर लांबा,सरोज श्योराण ,पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल यादव,सरपंच फोरम अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया,पंचायत समिति सदस्य पवन मावंडिया ,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र चेतीवाल,विधुत विभाग के एस एस धनकड़,बीपीएम सुमेर सिंह मीणा, सरपंच सुल्तान सिंह ,शुभाष सहित अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh