Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डाॅ रामनाथ ए. पोदार की 110 वीं जयंती 21 जनवरी को

नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट का स्मृति दिवस एवं डाॅ रामनाथ ए. पोदार की 110 वीं जयंती 21 जनवरी 2019 को प्रातः 10 बजे पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ ए पोदार सभागार में आयोजित होगी। इसके पश्चात्  प्रात: 11ः30 बजे पोदार काॅलेज के एन सी सी मैदान पर वार्षिकोत्सव ‘‘ बूँद- 2019 ‘‘  का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो बी एल शर्मा (कुलपति, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय  , सीकर) होंगें।