खबर - पंकज पोरवाल
अखिल भारतीय भारत को जानो राष्ट्रीय प्रतियोगिता भीलवाड़ा में
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्यप्रांत की ओर से 18वीं अखिल भारतीय भारत को जानो राष्ट्रीय प्रतियोगिता इस बार भीलवाड़ा 12 जनवरी को आयोजित होगी। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश चन्द्र गुप्ता ने हुए कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य सेवा और संस्कार के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करना है। युवा पीढ़ी की जागरूकता व नैतिक विकास के लिए संस्कारित करना बहुत आवश्यक है। भारत को जानो प्रतियोगिता वर्तमान भारत के लिए अति सामयिक व प्रासंगिक है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि परिषद की स्थापना समाज के प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को राष्ट्रोत्थान के कार्य से जोड़ने के लिए 1963 में दिल्ली में एक शाखा प्रारंभ कर के डॉ. सूरज प्रकाश जी द्वारा की गई थी। वर्तमान में देश भर में 7 रीजन, 70 प्रांतों और 1500 से अधिक शाखाओं के साथ, भारत विकास परिषद सेवा एवं संस्कार कार्यों के माध्यम से कार्यरत है। भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की भारत को जानो प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने देश के बारे में सकारात्मक एवं गौरवपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। इस हेतु प्रतियोगिता से संबंधित हिंदी व अंग्रेजी में लगभग ढाई लाख पुस्तकों का प्रकाशन एवं वितरण भी परिषद द्वारा किया जाता है। भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय उप-चेयरमैन डॉ. तरुण शर्मा ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2001 में प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता का यह 18वां राष्ट्रीय आयोजन है। यह प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित होती है, प्रथम चरण में देशभर में परिषद की शाखाओं द्वारा विभिन्न स्कूलों में, भारत के बारे में सकारात्मक एवं गौरवपूर्ण जानकारी वाले प्रश्नों की, एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जो इस प्रतियोगिता का एक प्रमुख चरण है। प्रकल्प के राष्ट्रीय मंत्री राकेश सचदेवा ने बताया कि वर्ष देश भर में 6000 से अधिक स्कूलों में लगभग 9.11 लाख विद्यार्थियों ने वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) तथा कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 9) में भाग लिया है। शाखा, प्रान्त एवं क्षेत्र स्तर पर आयोजित क्विज में चयनित होकर, 7 क्षेत्रों की टीमें भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। बड़े हर्ष का विषय है कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान मध्य प्रांत की ग्रामीण क्षेत्र से गंगापुर शाखा से दो बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। परिषद के राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष दिनेश कोगटा व महासचिव कैलाश अजमेरा ने बताया कि 12 जनवरी को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परिषद के 7 क्षेत्रों की जूनियर व सीनियर वर्ग की कुल 14 टीमें भाग लेंगी। जिनके मध्य रोचक और ज्ञानवर्धक क्विज परिषद के राष्ट्रीय क्विज मास्टर्स द्वारा कराई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब व हरियाणा के माननीय राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर होंगे। कार्यक्रम के समन्वयक मुकुन सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि राजीव गांधी ऑडिटोरियम भीलवाड़ा में 12 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे से क्विज प्रतियोगिता प्रारंभ होगी तत्पश्चात 3.00 बजे से समापन सत्र एवं पुरस्कार वितरण होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय महामंत्री अजय दत्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतिलाल पानगड़िया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, रीजनल संपर्क मंत्री गोविंद प्रसाद सोडानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुन सिंह राठौड़, सीए संदीप बाल्दी, मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी, अनुज मुछाल, सहित भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest