मंगलवार, 8 जनवरी 2019

राजपूत युवा महासभा ने की सामन्य वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी के अजीत सिंह पार्क में राजपूत युवा महासभा के कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष हरिओम सिंह उसरियां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए हरिओम सिंह उसरियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है उसका राजपूत युवा सभा सम्मान करती है। उन्होनें कहा कि सामन्य वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, इसलिए केंद्र की मोदी सरकार सर्वसम्मति से सामान्य वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था करे। सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलने से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा तथा पूर्व में आपस में होने वाले जातीय संघर्ष से छुटकारा मिल पाएगा। इस मौके पर सुनिल सिंह उसरियां, जयपाल सिंह, रण वीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सज्जन, नथमल, मदनसिंह, जनक सिंह, सुनिल सिंह आदि मौजूद थे। 


Share This