Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कच्ची बस्ती में राष्ट्रध्वज फहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस।



नवलगढ़ -प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कच्ची बस्ती में लोगों को गणतंत्र के बारे में जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय उत्सव ,गणतंत्र दिवस सीकर रोड स्थित कच्ची बस्ती के लोगों के साथ राष्ट्रध्वज पहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  नायब सूबेदार चंद्र पाल एवं विशिष्ट अतिथि संजीवनी क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी के जनरल मैनेजर सुरेंद्र खरवास , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश महला, भारत विकास परिषद नवलगढ़ ईकाई के उपाध्यक्ष डॉक्टर जगदीश प्रसाद कड़वासरा थे। इस अवसर पर डॉ कड़वासरा ने कहा कि कच्ची बस्ती के लोगों को भी गणतंत्र दिवस के बारे में जानना और समझना चाहिए तथा अपने काम से समय निकाल कर जो बच्चे अनपढ़ एवं निरक्षर हैं, उनको पढ़ा कर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाना होगा। आज से ही यह निर्णय लिया गया कि संजीवनी क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी के सहयोग से कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को स्लेट, कॉपी और पेंसिल देकर के  प्रतिदिन शाम को डॉक्टर जगदीश प्रसाद कड़वासरा उनको पढ़ाने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर विनायक सिटी के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थे। बबलेश, मनोज ,सुशीला ,सुमिता आदि महिलाओं ने भी कच्ची बस्ती के लोगों के साथ मिलकर सुख-दुख को बांटने का संकल्प लिया।सभी कच्ची बस्ती के नागरिकों को मिठाई वितरण संजीवनी को ऑपरेटिव सोसायटी के सहयोग से किया गया  कार्यक्रम का संचालन प्रिया चौधरी ने किया।