Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री सांवरदेवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संतों ने किया प्रयागराज के लिए प्रस्थान

नवलगढ़ - प्रयागराज में 15 जनवरी से 4 मार्च तक कुंभ स्नान होगा।  देश विदेश से हिन्दू धर्म के अनुयायी इस कुम्भ स्नान में आएंगे। श्री माहामाया शक्ती पीठ मंदिर नवलगढ़ से निरंजनी संप्रदाय के  आचार्य श्री श्री 1008 सांवरदेवा चार्य महाराज श्री मद द्वाराचार्य के पावन सानिध्य मे संतो ने  प्रयाग राज के लिए प्रस्थान किया । संतो को विदाई देने के लिए नवलगढ़ ही नहीं अपितु आसपास के श्रद्धालु आये।  इस मोके पर  युवा चार्य गौतम स्वामी,  महंत श्री ओमप्रकाश स्वामी , युवा समाजसेवी  ओमी पंड़ित, दिनेश वर्मा  , सुशिल  बसोतिया,  गिरधारीलाल जांगिड़, बाबूलाल सैनी, पोखरदास स्वामी , डॉ सुरेश वर्मा ,सुरेश शर्मा ,प्रमोद शर्मा , बंटी शर्मा ,नरेंद्र बील, मोहमूद चोबदार , रतन कुमावत , मांगीलाल स्वामी , गौरव स्वामी, अक्षय स्वामी , आदित्या स्वामी, अजय स्वामी, यश स्वामी अन्य भक्त जन मौजूद थे। 
नवलगढ़ वासियों के लिए  बड़े हर्ष की बात है की नवलगढ़ महामाया मंदिर व् गाढाधाम डीडवाना के सौजन्य से प्रयागराज कुम्भ श्रेत्र में संतों व श्रद्धालु जन की  सेवा मे उनके  ठहरने व भोजन की व्यवस्था होगी। तथा भागवत व् रामायण कथा का आयोजन होगा।