खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन सभागार भवन में सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पिछले 6 वर्ष से लगातार सर्व समाज की ओर से 10वीं व 12वीं स्नातक छात्र-छात्राओं को 75,80,85, अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सर्व समाज की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले जन सेवकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पार्षद अजय तसीड़ ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.श्याम लाल पूर्व कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ,पटनावि.वि.बिहार,जोधपुर वि.वि. दिव्या श्योराण सी.आर विधि महाविद्यालय हिसार हरियाणा सुभीता सीगड़ अध्यक्ष कर्मा बाई फाउंडेशन नवलगढ विजेंद्र लाम्बा पार्षद नगरपरिषद झुन्झुनू अरुण जोशीसमाज सेवी उदयपुरवाटी होंगे।