Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएमआर में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक -सुंडा ने कहा, आवारा पशुओं से दिलाई जाए किसानों को मुक्ति

खबर - अरुण मूंड   
झुंझुनूं।गुरुवार शाम को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झुंझुनूं जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा भी शामिल हुए। इस मौके पर दिनेश सुंडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व जिले के प्रभारी सचिव काजी निजामुद्दीन के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिले में फिलहाल सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु है। जिससे किसान परेशान है। यही नहीं किसानों की खड़ी फसलों को ये पशु बर्बाद कर रहे है। जिसके कारण इस भयंकर ठंड में भी रातों के समय किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। यही नहीं ये आवारा पशु सड़कों पर अचानक भागते भागते पहुंच जाते है। जिससे हादसे भी हो रहे है। सुंडा ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने किसानों की पूरी सेवा करने का प्रण लिया है और किसानों के कर्जे माफ किए गए है। उसी तरह एक बड़ी कारगर योजना बनाकर आवारा पशुओं की समस्याओं का भी समाधान करवाए। ताकि किसान राहत की सांस ले सके। इस मौके पर बातों ही बातों में सुंडा ने विधानसभा चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वाले नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की। हालांकि उनकी इस बात को नेताओं ने टोका। लेकिन फिर भी सुंडा ने कहा कि जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के प्रत्याशियों को हराने के लिए जी-जान लगा दी। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह का काम करने वाले पहले से सावचेत हो जाए।