खबर - पवन शर्मा
सांसद संतोष अहलावत को पीएम के नाम का दिया ज्ञापन
सूरजगढ़ मोदी सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों पूर्व स्वर्णो को आर्थिक आधार पर दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद स्वर्ण समाज में इसको लेकर काफी ख़ुशी दिखाई दे रही है। सोमवार को ब्राह्मण समाज व अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत को मोदी के नाम का धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये इन्होने बताया सरकार के इस फैसले के बाद आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्ण को काफी बल मिलेगा। उनका भी अन्य वर्गी की भांति विकास होगा और वे भी आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूत होंगे। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद शर्मा,खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता,समाज सेवी सजन अग्रवाल,पार्षद राकेश नांदवाला,विनोद खेतान ,आचार्य अभिषेक चौमाल,पूर्व सहवृत पार्षद अनुज कानोडिया ,अनिल बिलोटिया,शुशील सेकसरिया,सुरेश शाह,मनीष गुरु ,संदीप शर्मा,विनय पाण्डे,राजेश शर्मा,संजय मिश्रा,मनोज शर्मा,संजय कानोडिया,विनय कानोडिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।