नवलगढ़-नवनियुक्त झुंझुनू भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया आज नियुक्ति के बाद पहली बार नवलगढ़ आये । नवलगढ़ आने पर नवलगढ़ सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा उनका मालाओ और ढोल ताशो से शानदार स्वागत किया गया । उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने साफा पहनाकर स्वागत किया । भाजयूमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र मिश्रा व ओबीसी मो जिलाध्यक्ष विनोद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया उसके उन्हें डीजे का साथ जुलुस के रूप में बालाजी होटल तक लेकर आये वँहा स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा की पहला लक्ष्य लोकसभा चुनाव विजय करना और साथ ही बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना रहेगा । स्वागत कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया , मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार खीचड़ , भाजपा नेता राजेंद्र भामू , चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल , भाजपा नेत्री नीता यादव ,भाजपा नेता हरिसिंह गोदारा , भाजपा नेता रवि सैनी , सरजीत चौधरी , किसान मो.प्रदेश .का.सदस्य फूलचन्द सैनी , मक्खनलाल सैनी , मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा लीलाधर खेदड़ , बीरबल यादव बसावा , महिपाल बलौदा , जिला मंत्री विनीत घोड़ेला , युवा नेता विष्णुकांत महर्षि , अल्पसंख्यक मो.जिला मंत्री नदीम भाटी , भाजयूमो जिला मंत्री सुनील सामरा , उपाध्यक्ष तरुण मिन्तर , भाजयूमो अध्यक्ष गौत्तम खण्डेलवाल , देवेन्द्र रत्न , कैलाश असवाल , प्रकाश सैनी , सुशिल चेजारा , श्यामसुंदर सैनी , श्यामसिंह तंवर , सूरजगढ़ प्रधान अनील गोलिया, श्योपुरा सरपंच नीतियां, सोमवीर लामबा, नीता यादव पूर्व प्रधान बुहाना,योगेन्द्र कटेवा पार्षद चिड़ावा, मुकेश जलिनदरा, रजनीकांत मान, पार्षद चिड़ावा, अनील शर्मा पार्षद चिड़ावा, सरपंच विरसिंह खरड़िया, अड़ुका उपसरपंच नरेंद्र कुमार, महेंद्र मोदी, राजकुमार फोजी सरपंच, मदन डारा पार्षद चिड़ावा सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics