खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ झुंझुनू जिले की स्पेशल टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने बुधवार को सूरजगढ़ कस्बे के पुराने बस स्टैंड के पास एक मकान में दबिश देकर ऑस्ट्रेलिया के बिगबैश लीग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो सटोरयो के गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व स्थानीय पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि कस्बे में पुराने बस स्टैंड के पास एक मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का कार्य हो रहा है। सूचना के बाद सयुंक्त पुलिस टीम ने मकान पर दबिश दी तो वहां कपिल शाह और भापर गांव निवासी रणवीर मेघवाल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे जिन्हे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर मौके से मिले आठ मोबाईल व लेपटॉप को जब्त किया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सटोरियों के पास से सट्टे के 45 हजार से रुपयों से अधिक की हिसाब भी बरामद कीया गया है
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh