खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढागौड़जी कस्बे में अभिनंदन मैरिज गार्डन में नव वर्ष के आगाज पर जी जन जागरण सेवा संस्थान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी एसडीएम शिवपाल जाट रहे। वहीं कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में उदयपुरवाटी एसडीएम ने कहा कई साल की बातें भूल जाए वहीं मेरे द्वारा कोई गलती हो तो मैं क्षमा चाहता हूं और आगे नई सोच के साथ आगे बढ़े। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम के द्वारा जी जन जागरण सेवा संस्थान के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जी जन जागरण सेवा संस्थान की ओर से उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में असहाय निर्धन परिवारों की काफी सहायता की है इसी के साथ इस संस्थान ने पौधारोपण कार्यक्रम में भी अहम भूमिका निभाई है लोगों की सेवा करने की बात कही गई। इस दौरान .. वन विभाग अधिकारी रणवीरसिंह, डॉ संदीप ,संजय कुमार, महेश महला, महेंद्र सिंह महला, विक्रम सिंह रोजड़िया,भंवर सिंह , अशोक रेपस्वाल, सुखबीर, रणजीत सुमेर लांबा, मोहर सिंह माट, अनिल खिचड़, निलेश कुमार, प्रीति चमचम राठौड़, शारदा देवी, विमलादेवी, सन्तोश देवी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।