Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यूहो मोबाइल की झुंझुनूं जिले की डीलर्स मीट संपन्न

नवलगढ़ - झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में युहो मोबाइल की जिले के सभी डीलर्स की मीटिंग होटल नवलगढ़ प्लाजा में बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के एजीएम  अमरेन्द्र शर्मा थे।  विशिष्ठ अतिथि के रूप में कंपनी के ही राजस्थान के स्टेट हेड  सुरेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता नवलगढ़ व्यापार परिषद के अघ्यक्ष  श्रीलाल अग्रवाल ने की।  कार्यक्रम में कंपनी के सभी डीलर्स को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर कंपनी के नए मॉडल वाई 3 प्रो की लॉन्चिंग भी की गई।  कार्यक्रम के संयोजक व कंपनी के झुंझुनूं जिले के डिस्ट्रीब्यूटर  अनिल अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी के टी एस एम  नवीन विजय भी उपस्थित थे। कंपनी के एजीएम  अमरेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 500 करोड़ का इंवेसेन्ट किया है और मार्च 2020 तक मार्किट का 1.5% से 2% शेयर लेने का प्लान किया है, और कंपनी 23 जनवरी से टीवी पर अपना विज्ञापन  देना शुरू करेगी।  युहो के सारे मॉडल खुद की फैक्ट्री से मेक इन इंडिया के अंतर्गत बनाये जा रहे है। साथ ही कंपनी पूरे भारतवर्ष में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।  कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अनिल शर्मा ने किया I