रविवार, 3 फ़रवरी 2019

3003 महिलायें और 31 मिनट घूमर

खबर - विकास कनवा 

जयपुर - लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर मानसरोवर में सदभावना परिवार द्वारा भव्य आपणो घूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 3003 महिलाओं ने 31 मिनट तक शानदार घूमर की प्रस्तुति कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  महेश जोशी मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार,  पुष्पेंद्र भारद्वाज , डॉ.राजपाल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । समारोह के अतिथि  राजपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के आयोजक  मनोज पांडे एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए इस आयोजन की सराहना की तथा इस आयोजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर विशेष खुशी जताते हुए आयोजकों, पूरी टीम ओर सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की। कार्यक्रम में हास्य कलाकार पन्या सेपट तथा फ़िल्म अभिनेत्री दीप शिखा नागपाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की।



Share This