Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करिश्मा बनी मिस फेयरवेल

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । कस्बे के आरकेजेके बारासिया पीजी कॉलेज में सोमवार को स्नातकोत्तर विधार्थियों के विदाई समारोह पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरडाराम थे,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बबीता गर्ग व विजय सिंह मौजूद थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को धूमधाम से विदाई दी वहीं कार्यक्रम में लोक गीत, राजस्थानी नृत्य, हरियाणा व पंजाबी नृत्य पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई। प्रतियोगिता में करिश्मा मिस फेयरवेल, मिस्टर दार्शनिक में आलोक शर्मा, स्टूडेंट ऑफ ईयर मे श्रवण कुमार, मिस्टर इंटेलिजेंस में मेहुल शर्मा, मिस भूगोलवेत्ता ने स्वाति बंसल, गुब्बारा फुलाने में ममता, नृत्य में पिंकी, धोती बांधने में राज कुमार जांगिड़ विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। भरत शर्मा, देवेंद्र शर्मा, माया जांगिड़, बबीता, पूनम शर्मा आदि ने सहयोग किया अंत में श्रवण कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।