नवलगढ़ - स्मार्टफोन बनाने वाली विश्वस्तरीय कंपनी युहो मोबाइल झुंझुनूं जिले में दिनों दिन सफलता के नये सोपान प्राप्त कर रही है I कंपनी के झुंझुनूं जिले के डिस्ट्रीब्यूटर रॉक एन रॉल के प्रोपराइटर श्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि युहो मोबाइल के हाल ही में लांच किए गए नए मोबाइल्स की श्रृंखला वास्ट, वास्ट प्लस और वाई 3 प्रो इत्यादि को कस्टमर्स द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। कंपनी द्वारा गत दिनों नवलगढ़ कस्बे में किए गए झुंझुनूं जिले के डीलर मीट में डीलर्स के लिये कई तरह की स्कीमें जारी की गई जिसका पूरे जिले में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखा जा रहा है। साथ ही कंपनी का टी वी पर विज्ञापन भी आ रहा है जिससे कंपनी के मोबाइल्स की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है तथा लोगो में युहो मोबाइल काफी लोकप्रिय हो रहा है। कंपनी के एजीएम अमरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही मध्यम वर्ग की पहुंच वाले नई टेक्नोलॉजी के कई और स्मार्टफोन्स की श्रंखला जारी करने जा रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh