Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के तीसरे दिन कविता एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिताओं पर प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा।

नवलगढ़ - कस्बे के मोरारका फाउण्डेशन की ओर से नवलगढ़ में आयोजित हो रही शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के दौरान रविवार को मोरारका ई-लाइब्रेरी में कविता एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न सकूलों के छात्र-छात्राओं सहित अनेक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट की इन्चार्ज भाग्यश्री ने बताया कि प्रतियोगिताओं में कुल 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें फाईनल राउण्ड के लिए 24 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी दिनांक 07 फरवरी को एवं कविता प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी दिनांक 08 फरवरी को श्री सूर्यमण्डल ग्राउण्ड नवलगढ़ में अपनी प्रतिभा दिखायेंगें। वहीं सोमवार को सुबह 10 बजे से चित्रकारी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। अन्त में भाग्यश्री द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।