शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

पोदार जी.पी.एस. की छात्रा को मिला प्रतिभा खोज परीक्षा में द्वितीय पुरस्कार

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस  की कक्षा 11वीं कला संकाय की छात्रा दिव्या सैनी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता भारत स्काउट व गाइड एवं ब्लाक युवा बोर्ड, नवलगढ़, राजस्थान द्वारा आयोजित की गई। मानसिंहका राजकीय विद्यालय, नवलगढ़ में आयोजित इस युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दिव्या सैनी ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। ब्लाॅक स्तर पर षिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल 123 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालय प्राचार्या  सोनिया मिश्रा ने विजेता छात्रा को बधाई दी। स्काउट व गाइड परिवार की ओर अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी एवं आगे होने वाली प्रतियोगिता के लिये उत्साहवर्धन किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने भी विजेता छात्रा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Share This