24वां शेखावाटी उत्सव 2019 07 से 10 फरवरी तक
नवलगढ़ -कस्बे के मोरारका ई-लाइब्रेरी में शुक्रवार को शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता का उद्धघाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमावत ने की। मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह साँखनियां थे। मोरारका फाउण्डेशन के मैनेजर काॅर्डिनेटर अनिल सैनी, नगरपालिका से आर.ओ. प्रदीप कुमार सैनी व अकाउण्टेन्ट अनिल शर्मा, जयप्रकाश , पंकज, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के इंचार्ज भाग्यश्री ने किया। कार्यक्रम के दौरान एकल नृत्य प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जहां 121 प्रतिभागियों ने एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाग लिया। इसमें चयनित प्रतिभागी 07 फरवरी, 2019 को सूर्यमण्डल ग्राउण्ड, नवलगढ़ में अपनी प्रतिभा दिखायेंगें। मोरारका ई-लाइब्रेरी में आज दिनांक 02.02.2019 को गायन प्रतियोगिता होगी। अन्त में भाग्यश्री द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh