नवलगढ़ - 24 वर्षों से लगातार चलता आ रहा शेखावाटी फेस्टिवल का आगाज आज चंग की थाप पर नवलगढ़ विधायक व् झुंझुनू जिला कलेक्टर ने किया। जैसे ही चंग पर थाप पड़ी तो फतेहपुर शेखावाटी से आयी एक टीम ने जो चंग और बांसुरी की धुन पर जो नृत्य किया तब सारा पांडाल वाह वाह कर उठा , एक करीब ५ वर्ष के बालक और बालिका के एक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। ऊंट व् घोड़ी का नृत्य देख बालक और आये सभी लोग मन्त्र मुघ्ध हो गए. डॉ राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की ये फेस्टिवल एक सोच का नतीजा है जो कमल जी मुरारका ने इसे साकार किया है। मुरारका जी से हमने जब भी नवलगढ़ के लिए कुछ माँगा है तब इन्होने बिना हिचक के सब कुछ दिया है। ऑर्गेनिक फ़ूड पर भी डॉ राजकुमार ने कहा की आज की जरुरत है ऑर्गेनिक फ़ूड , वही जिला कलक्टर जैन ने कमल मुरारका के इस प्रयास को सराहा और कहा की इस तरह के फेस्टिवल से जुड़ाव होता है। जैन ने ऑर्गेनिक फ़ूड की महत्ता पर भी जोर दिया इस कार्यक्रम में खेती और मुद्रा लोन से अपने आपको सम्बल बनाने वाले लोगो को सम्मानित किया गया। इस मोके पर नवलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव , नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, भामाशाह कमल मोरारका , भारती मोरारका ,रमेश सेकसरिया ,समाजसेवी कैलाश चोटिया ,एडवोकेट ओमप्रकश मिंतर ,राजेंद्र शर्मा ,मुकेश गुप्ता ,सतवीर बेनीवाल ,अनिल सैनी ,सहित आसपास के हजारों लोग उपस्थित थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh