Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला चिकित्सक से अभद्र व्यवहार करने पर कंपाउंडर को किया है ऐपीओ

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी। राजकीय अजीत अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ अनुराधा निर्वाण द्वारा ओपीडी पर्ची पर लिखे इंजेक्शन कंपाउंडर  द्वारा नहीं देने की बात को लेकर महिला चिकित्सक से कंपाउंडर द्वारा अभद्र व्यवहार करने के कारण राजकीय अजीत अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार सैनी ने कंपाउंडर को  ऐपीओ कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इंजेक्शन की बात को लेकर महिला चिकित्सक और कंपाउंडर के बीच कहासुनी हो गई थी इस बात को लेकर महिला चिकित्सक डॉ अनुराधा निर्वाण ने उसकी शिकायत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तथा शुक्रवार को ही अस्पताल निरीक्षण पर आए आर सी एच ओ डॉ दयानंद को भी लिखित में की थी। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सैनी का इस मामले में कहना है कि उक्त कंपाउंडर को पहले भी चिकित्सक गिरधारी लाल शर्मा से झगड़ा करने के मामले में ऐपीओ कर दिया गया था। तथा 10 दिन पूर्व निरीक्षण पर आए संयुक्त निदेशक डॉक्टर सत्यनारायण धोलपुरया ने भी धूप में रखकर इंजेक्शन बांटने की बात को लेकर फटकार लगाई थी।