खबर - हर्ष स्वामी
अनियंत्रित कार दुकान से टकराने पर हुए हादसा
ड्यूटी पर जा रहे फौजी को बस में बिठाने के लिए आ रहे थे सिंघाना, गाड़ाखेड़ा बस स्टैंड पर हुआ हादसा
सिंघाना। थाने के गाडाखेड़ा बस स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई, व अन्य दो साथी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हिरवा का फौजी अनिल जाट घर पर छुट्टी काट कर ड्यूटी पर जाने के लिए सिंघाना में बस में बैठाने के लिए 3 युवक कार में आ रहे थे। गाडाखेड़ा बस स्टैंड पर कार अनियंत्रित होकर दुकान से टकरा गई। हादसे में फौजी हिरवा निवासी अनिल जाट की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो सुधीर निवासी देवरोड, विजयपाल जाट निवासी ढाढोत घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर झुंझूनू रेफर कर दिया गया। हिरवा के फौजी की मौत की सूचना के बाद गांव में शोक छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने बताया कि फौजी अनिल जाट छुट्टी काट कर घर से ड्यूटी पर जा रहा था।
Categories:
Accident
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana