खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू -माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की सहायक निदेशक शारदा ढाका के नेतृत्व में विभागीय दल ने आज राउमावि प्रतापपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निदेशालय की गाईडलाईन के अनुसार निरीक्षण में विद्यालय की भौतिक व शैक्षिक स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। विद्यालय के नामांकन, परीक्षा परिणाम, स्वच्छता,शौचालय सुविधा, बिजली पानी की सुविधा, कक्षाकक्ष,पुस्तकालय,आईसीटी लेब, एसाईक्यूई से सम्बंधित गतिविधियां,ग्रीन बोर्ड,विद्यार्थी अभिभावक उपस्थिति सहित सभी क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन, उपस्थिति व गत 10 माह के भौतिक विकास को उन्होंने अनुकरणीय बताया वहीं नामांकन वृद्धि व परीक्षा परिणाम उन्नयन के और अधिक प्रयास के निर्देश दिए। पूरे स्टाफ की मीटिंग लेकर उनको प्रेरित किया कि आपका विद्यालय राजस्थान के श्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल हो इसके प्रयास करें।प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने विद्यालय रिकार्ड की जांच करवाते हुए विस्तृत जानकारी दी व विद्यालय की वार्षिक योजना से अवगत करवाया । समसा के आरपी मनोज झाझड़िया व डीईओ माध्यमिक मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक कपिलदेव बुरड़क भी निरीक्षण दल में शामिल थे। इस अवसर पर एसडीएम सदस्य नरेंद्र खटकड़, एसएमसी अध्यक्ष कन्हैयालाल,श्यामसुंदर शर्मा,रोहिताश मीणा, जगतसिंह,शीशराम,सुशीला,अभिलाषा, आशा, सीमा,सुमिता,संतोष,शकुंतला, पवनकुमार,ओमसिंह,रामु आदि भी उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Latest