खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय किसान सभा अध्यक्ष मुलचंद खरींटा के नेतृत्व में उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किसानों ने संपूर्ण कर्ज माफी पर मुख्यमंत्री के नाम उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है।विधानसभा चुनाव में किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा किया था इस संदर्भ में सरकार द्वारा एक प्रेस बयान दिया गया दो लाख तक का कर्ज माफ कांग्रेस सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है वही कर्ज माफ करने की कही बात को लेकर किसानों के साथ धोखा किया गया है इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष मुलचंद खरींटा ने नेता है पूर्व सरकार की तरह सरकार किसानों के साथ छलावा बंद करें इस दौरान अनेक किसानों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा अध्यक्ष मुलचंद खरींटा, महावीर प्रसाद खरबास, मनोहरलाल ओलखां, केलाश तवर, सुभाष, कजोड़मल बराला, जगमाल, कुलदीप ओलखां, सहित अनेक लोग मौजूद थे।