खबर - स्वाति शर्मा
जयपुर - कहते है की संस्था कोई काम करे तो उसमें कई लोग वर्क करते है और उसे अवार्ड मिले तो वो कई लोगो का साथ होता है। लेकिन जब कोई व्यक्ति अपनी मेहनत से कोई काम करता है वो भी स्वयं तब उसे अवार्ड मिले उसकी ख़ुशी अलग ही होती है। वो भी उस व्यक्ति को जो पेंशनर है। अभी हाल ही में राजस्थान के एक बड़े अख़बार ने होटल ललित में अनोखी पहल और प्रेरणादायी पहल ग्रीन पैरेट अवार्ड का कार्यक्रम किया उसमें कई संस्थाओं को अवार्ड दिए गए लेकिन झुंझुनू के सूरत सिंह सुंडा जो एक पेंशनर ( रिटायर्ड अध्यापक )है उनको भी 15000 पेड़ लगाने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ग्रीन पेरेट अवार्ड से सम्मानित किया। इससे पहले भी सुंडा को सामाजिक सेवा के लिए कई अवार्ड मिल चुके है। सुंडा का कहना की जब तक मेरा जीवन है तब तक हरियाली और समाज के लिए काम करता रहुगा। सुंडा ने कहा की मेने अपने बच्चों और शिष्यों को भी यही संस्कार दिए है की हमेशा समाज सेवा करों।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest