खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -खेतड़ी के शहीद शयोराम गुर्जर के घर वीरांगना सुनीता देवी ने बेटे को जन्म दिया है। शहीद की शहादत के बाद पूरा परिवार गम गीन माहोल में जीवन व्यतीत कर रहा था इस दौरान वीरांगना अपनी प्रसव पीड़ा से भी झूझ रही थी। डॉ. की रिपोर्ट के मुताबिक वीरांगना के प्रसव की तारीख 15 मार्च के आसपास थी लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद वीरांगना को प्रसव पीड़ा होने लगी थी । वीरांगना सुनीता देवी को 108 एंबुलेंस से खेतड़ी के राजकीय अस्पताल में लाया गया लेकिन वीरांगना का इलाज पहले से ही जयपुर चांदपोल जनाना अस्पताल से चल रहा था। इसलिए उसे जयपुर रफर किया गया। जयपुर के जनाना अस्पताल में वीरांगना को रात्रि 9:30 बजे प्रसव पीड़ा होने पर ऑपरेशन से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जल्द ही छुट्टी मिलने के बाद अपने पैतृक गांव डिब्बा लोटेगें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest