Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवेध कोयले की भट्ठीयों पर प्रशासन ने डाली रेड, हजारों क्विंटल लकड़ियां की जप्त

खबर -   हर्ष स्वामी 
सिंघाना। इश्कपुरा में प्रशासन वनविभाग व पुलिस की टीम ने अवैध रूप से लकड़ियों से कोयले बनाने की भट्ठिया पकड़ी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बुहाना तहसीलदार प्रभु दयाल व्यास, नायब तहसीलदार रूपचंद मीणा, वन विभाग व सिंघाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ईश्कपूरा की खातेदारी की जमीन खसरा नंबर 646 / 385 पर चंदगी राम पुत्र नथाराम गुर्जर निवासी ईश्कपूरा को लकड़ियों से कोयला बनाते हुए पकड़ा। प्रशासन ने जब मौके पर रेड डाली उस समय सात बट्ठियो पर कोयला बनाते हुए मिले तथा मौके पर एक हजार क्विंटल के लगभग विलायती बबूल की लकड़ी मिली। तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए भट्ठियो को सीज करके मौके पर पड़ी हुई लकड़ियों को वन विभाग के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली टीम में  गिरदावर गणेश राम, वनपाल पवन रतन सिंह पुनिया, मनोज मीणा मौके पर मौजूद रहे।