खबर - पंकज पोरवाल
खाटू वाले के दरबार मे बरसा अमृत रस, बाबा को लगाया छप्पन भोग
भीलवाड़ा । खाटू श्याम मंदिर काशीपुरी में मनाए जा रहे फागोत्सव 2019 मेले में बाबा श्याम के प्रति भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। फागोत्सव 2019 के दुसरे दिन रविवार प्रातः 8.30 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से 271 निशानों की शोभा यात्रा को भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चैराहा, सूचना केंद्र चैराहा, नगर परिषद होते हुए श्याम दरबार में मनोकामना पूर्ति की कामना के साथ निशान श्याम मंदिर में बाबा को अर्पित किए गए। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा निशान चढ़ाने वाले भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी करते हैं ऐसी मान्यता है। शोभायात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन चैराहा एवं सूचना केंद्र चैराहा पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। ग्यारस के दिन बाबा का कोलकाता से मंगाए फूलों से अजमेर के कारीगरों द्वारा अनूठा श्रृंगार किया गया। मंदिर की सजावट व बाबा का मनमोहक श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
दोपहर 3.00 बजे से शाम महिला मंडल की सीमा सोनी, शारदा दरगड़, रेनू सोमानी, शांता मंडोवरा के भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया। बेंगलुरु से पधारी हुई आकांक्षा मेहता ने भी भजनों की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। भजनों के साथ बाबा के छप्पन भोग लगाया। भजनों के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सायकाल 8.00 बजे से श्री श्याम भक्त मंडल के दिनेश मनसिंहका, व ओम प्रकाश शारदा द्वारा तीन बाण धारी बाबा श्याम के दरबार में भजनों का कार्यक्रम रहा। सहयोग करने वाले भक्तों में महावीर चैधरी, पवन अग्रवाल, श्याम सुंदर भिवानीया, नारायण तोषनीवाल, निमेष असावा, सतीश महेश्वरी, नरेश अग्रवाल, शिवरतन, राजेन्द्र बाहेती आदि का योगदान रहा। फागोत्सव 2019 के अन्तिम दिन सोमवार को सुबह 10.30 बजे से कीर्तन महाआरती के बाद लखदातार बाबा श्याम के दरबार में 101 सामूहिक सवामणी का भोग लगाया जाएगा।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest