खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बून्दी।भाजपा ने वर्तमान सांसद ओम बिरला को फिर से टिकट देकर कोटा बूंदी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी के नेतृत्व में चौहान गेट दरवाजे पर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न बनाया। शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महावीर मोदी ने कहा कि ओम बिरला को कोटा बूंदी लोकसभा सीट से दोबारा भाजपा उम्मीदवार बनाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है सभी कार्यकर्ता ओम बिरला कोटा बूंदी सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीता कर, केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद रमेश हाडा, महावीर खंगार, जेश शेरगढ़िया, विश्वनाथ श्रृंगी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष तुषार पारीक, संजय शर्मा, बिशन मंडोवरा, मोजी नुवाल, दूरदर्शन सलाहकार समिति के अंचल राठौर, भोजराज, अनिल चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या मेंं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़
भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला की ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी छवि रही है। समय-समय पर वह क्षेत्र का दौरा भी करते रहे हैं जिस कारण आम जन में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। कार्यकर्ताओं का रुझान सकारात्मक नजर आ रहा है जो कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत को पक्का मान रहे हैं।