खबर - पवन शर्मा
महाआरती में उमड़ रहा है भक्ति का शैलाब
सूरजगढ़ । देश भर में मिनी खाटू के नाम से पहचाने जाने वाले सूरजगढ़ कस्बे में इन दिनों श्याम आस्था का शैलाब देखने को मिल रहा है। कस्बे के वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर और श्याम दरबार में फाल्गुन मास की एकम तिथि से पदयात्रा निशान स्थापना के बाद से ही पूरा क़स्बा श्याममय होने लगा है। दोनों ही मंदिरो में निशान स्थापना के बाद से ही भक्ति व आस्था का शैलाब उमड़ता नजर आने लगा है। श्याम मंदिरो से पदयात्रा रवानगी से पूर्व होने वाली महाआरती के दौरान भक्तो की अपार भीड़ भी दिखाई देने लगी है। श्याम दरबार के तत्वाधान में खाटू धाम के लिए पदयात्रियों का जत्था कल मंगलवार को रवाना होगा। श्याम दरबार के सयोंजक हजारीलाल सैनी ने बताया कि श्याम दरबार के तत्वाधान में कल मंगलवार को सुबह सवा दस बजे 371वीं निशान पदयात्रा भक्त हरिराम इन्दौरिया,गोपीराम,प्रभुराम,प् रभातीलाल,नोरंगलाल, ओमप्रकाश,कुरड़ाराम,पार्षद रुकमानंद सैनी आदि के सानिध्य में निशान धारी विष्णु कुमार के नेतृत्व में खाटू धाम के लिए रवाना होगी । सैनी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान ड्रोन से बाबा के निशान और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होगी। यात्रा सुल्ताना ,गुढ़ा ,गुरारा होते हुए चौथे दिन खाटू नगरी पहुंचेगी। जहां तीन दिन विश्राम द्वादशी को सुबह सवा ग्यारह बजे बाबा के निशान चढ़ाया जायेगा। वही प्राचीन श्याम मंदिर प्रांगण से पदयात्रियों का जत्था 13 मार्च बुधवार को भक्त मनोहरलाल सैनी ,बजरंगलाल ,नत्थूराम ,पूर्णमल के सानिध्य ने निशानधारी जयसिंह सैनी के नेतृत्व में खाटू नगरी के लिए प्रस्थान करेगा। सूरजगढ़ धाम से खाटू जाने वाले पदयात्रियों के जत्थे में कस्बे ही नहीं बल्कि देश भर के कोने कोने से आये श्रद्धालु भाग लेते हुए चार दिनों की पदयात्रा करते हुए खाटू जाते है।