खबर - विकास कनवा
निजी महाविद्यालय की फीस नहीं दे पाने के चलते पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर
उदयपुरवाटी कस्बे में सोमवार को तहसील स्तर पर सरकारी महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर कस्बे के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम हवाई सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने लिखा है उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले 10 वर्ष से छात्र-छात्राओं के द्वारा की जा रही है मांग। उदयपुरवाटी तहसील के आसपास के छात्र-छात्राओं को सरकारी महाविद्यालय नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कई छात्र छात्राओं ने तो निजी महाविद्यालयों में पीस नहीं दे पाने के चलते पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। साथ ही उदयपुरवाटी सहित आसपास के गांवों के लोगों को सरकारी महाविद्यालय के लिए उदयपुरवाटी कस्बे से 20 से 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। नगर मंत्री एबीपी कमलेश सैनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन देने के दौरान कहा है अगर सरकार समय रहते हुए मांगे नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुकेश वर्मा कमलेश सैनी विमल सैनी राकेश अनिल राहुल सेन रोहित संदीप सैनी अंकित कुमार मुकेश कुमार राजेन्द्र रणवीर अजय सुनील सुमेर मीणा राजेंद्र सिंह शंकर लाल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati