खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। भगतो का मोहल्ला वार्ड नंबर 7 के नवयुवक मंडल की तरफ से सालासर बालाजी धाम के लिए 12वीं पैदल निशान यात्रा रवि सैनी व सोनू शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को बाबा के जयकारों व डीज के भक्ति गानो पर नाचते कुदते रवाना हुए। पदयात्रा के रवाना होने से पहले मोहल्ले में स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना में मोहल्ले की महिलाएं व पुरूष सम्मिलित हुए। पदयात्रा में मनोज चंद्र, संजय, मुकेश, कालू, रोहित, मोहित, जय किशन, विकास, अनिल, दीपू, सानू, जितेंद्र, अनेक भक्त शामिल रहे।