खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले गैर इरादतन हत्या के मामले में पिछले 11 वर्षो से पुलिस की आँखों में धुल झोंक फरार चल रहा एक स्थाई वारंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने के मिले आदेशों के बाद पुलिस अधिक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार नरेश कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक झुंझुनू ,चिड़ावा वृताधिकारी आरपी शर्मा के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस थाने में अलग अलग टीमें बनाई गई है जो स्थाई वारंटियो की तलाश व गिरफ्तारी में लगी हुई है। थानाधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल ज्ञान सिंह व कांस्टेबल सहीराम की टीम ने सोमवार को स्थानीय पुलिस थाने में 2008 में दर्ज हुए एक गैर इरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहे मुकंदपुरा नई दिल्ली के हरीश गडरिया को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया की गिरफ्तार स्थाई वारंटी हरीश को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh