Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भामाशाह ने पत्नी की याद में महिलाओं को की सिलाई मशीन वितरित

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी उपखंड के भामाशाह सोहन लाल वर्मा  द्वारा सोमवार को कस्बे के शनि मंदिर के पास 10 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। बाबई निवासी भामाशाह सोहन लाल वर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी  की याद में जरूरतमंद आत्मनिर्भर महिलाओं को 10 सिलाई वितरित की गई कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि भामाशाह सोहन लाल  द्वारा और भी सामाजिक कार्यों में योगदान मिल रहा है चाहे राजकीय अजीत अस्पताल में वाटर कूलर लगाना हो, स्कूल कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कमरे, टॉयलेट तथा खेलकूद सामग्री दिलवाने की बात हो, चाहे धार्मिक अनुष्ठान करवाने की बात हो सोहन लाल बिना झिझक के आर्थिक रूप से सहयोग करते है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कन्हैया लाल सुरोलिया, अध्यक्षता  राधे श्याम भारती ने की । कार्यक्रम में  राजेश नालपुरिया माली राम  सैनी, द्वारका प्रसाद  नालपुरिया, महावीर प्रसाद, फूलचंद नालपुरिया, प्रदीप जोशी, लक्ष्मीकांत  जोशी, संदीप व्यास, चिरंजीलाल  मौजूद थे कार्यक्रम में 10 महिलाओं ने मशीन प्राप्त कर श्री सोहन लाल जी वर्मा का आभार व्यक्त किया।