Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिलाओं द्वारा मनाया गया सिंजारा महोत्सव

नवलगढ़ कस्बे के चुना चौक स्थित श्री रानी सती मंदिर में दादी ग्रुप की महिलाओं द्वारा सिंजारा महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं द्वारा ईसर गणगौर की पूजा की गई व गणगौर के गीत गाकर नृत्य कर सिंजारा  महोत्सव का आनंद लिया इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे के मेहंदी भी लगाई इस मौके  अर्चना सेकसरिया , कुसुम पाटोदिया ,बिंदु पाटोदिया, किरण जैन, खुशबू बिरोलिया, पायल ,सुमन गोयनका, सुमन पाटोदिया, सुनीता जीवराजका, कुसुम जीवराजका ,सुनीता वर्मा, निधि बिरोलिया सहित काफी संख्या में ग्रुप की महिलाओं ने ने बढ़-चढ़कर सिंजारा महोत्सव में भाग लिया।