खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। लोकसभा चुनावों में हार के भय को मिटाकर दुबारा शीट पर कब्ज़ा ज़माने की मुहीम में कांग्रेस संगठन ने कवायदे शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए संगठन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है इसको लेकर तीन अप्रेल को बुहाना में बैठक का आयोजन किया गया है ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार की जीत सुनिश्चित करने के साथ चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए तीन अप्रैल बुधवार दोपहर 2 बजे बुहाना की रेबारी धर्मशाला में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता खेतड़ी विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह करेंगे। बैठक में जिले के समस्त विधायक, पूर्व विधायक, जिला स्तरीय जन प्रतिनिधि, पीसीसी सदस्य, सूरजगढ़ बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष, सेवादल के शहर अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh