खबर - पंकज पोरवाल
एनएसयूआई ने मनाया स्थापना दिवस: बीमार गौमाता को खिलाया चारा, परिण्डे बंाधे
भीलवाड़ा। कांग्रेस की नर्सरी एनएसयूआई है। इसके मजबूत होने के बाद ही कांग्रेस पार्टी मजबूत हो सकती है। एनएसयूआई हमेशा से छात्र हित के लिए लड़ती रही है। यह बात एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने एनएसयूआई स्थापनाा दिवस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को कही। छात्रनेता भावेश पुरोहित ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताआंे ने माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय एंव पशु चिकित्सालय में स्थापना दिवस मनाया गया। पुरोहित ने बताया कि इस दौरान भीलवाड़ा पशु चिकित्सालय में बीमार गौमाता को चारा खिलाया व भगवान से बीमार गौमाता के जल्द व्यवस्था होने की कामना की और साथ ही यह प्रण लिया कि हर माह की ग्यारह एवं अमावस पर एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता पशु चिकित्सालय में जाकर बीमार गौमाता को चारा खिलायेगें। इससे पुर्व स्थापना दिवस पर माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बैठक कर एनएसयूआई ने इन्द्रिरा गांधी के पदचिन्ह पर चलने का संकल्प लिया। माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य इन्दुबाला बाफना, के.सी. पंचोली, राजेन्द्र सिंह यादव, के. सी. भारती एल.के. लोयल द्वारा एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं के साथ काॅलेज में पक्षियों के लिए परिण्डे बंधाये गये। इस दौरान छात्रसंघ सचिव मनोज खटीक, रामलाल गुर्जर, राजकुमार खटीक, नवल गुर्जर, अनिल जाट, प्रिंस चैधरी, सूरज प्रजापत, रवि खटीक, सांवर चैधरी, चिराग सेन, शाहरूख पठान, विकास खोईवाल, आशाराम जाट, पुनीत सेन, योगेश शर्मा, सद्दाम पठान, पंकज गुर्जर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।