Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भीषण गर्मी कारण पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना न्यायालय परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर 11 परिंडे लगाए गए बुहाना उपखंड अधिकारी जयसिंह व कोर्ट परिसर में मौजूद वकील ने परिंडे लगाए कोर्ट परिसर वकीलों ने पक्षियों के लिए लगाए गए परिडो में  में पानी डालने की जिम्मेवारी भी ली समय-समय पर पानी डालने से चिलचिलाती धूप वह भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को राहत मिल सकेगी