Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिंदी फिल्म फ्लॉप लव की दृश्यों का हुआ फ़िल्मांकन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। हिंदी फिल्म निर्माण कर्ताओ में शेखावाटी क्षेत्र में फिल्मो की शूटिंग करने की लगातार होड़ देखी जा रही है। शेखावाटी क्षेत्र में निर्मित कई बॉलीवुड फिल्मो मिली कामयाबी के बाद यह क्षेत्र फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसी कड़ी में पीजे फिल्मस के बैनर तले प्रदीप मदनसिंह उम्मद द्वारा निर्देशित की जा रही हिंदी फिल्म फ्लॉप लव की शूटिंग कस्बे शेखावाटी फोर्ट होटल की गई। फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के हीरो दिनेश राजपुरोहित निभा रहे है। उनके साथ फिल्म के राईटर प्रवीण जांगिड़,अंकिता योगी और रजत इंदोरिया ने भी फिल्म के जरिये डेब्यू किया है। इसके अलावा रजत शर्मा,विकास शर्मा,आनंद तोमर,संतोष अरड़ावतिया प्रशांत ने भी सह कलाकारों की भूमिका निभाई है। फिल्म के दृश्य शेखावाटी फोर्ट होटल के साथ आरजे 18 होटल,राजकमल बियर बार के साथ चिड़ावा के मोदी दूल्हा हॉउस में फिल्माए गए। फिल्म के कैमरा मेन राजेश नायक है।