खबर - अनिल शर्मा
नवलगढ़ -शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा संगठन दिया नवलगढ़ की और से गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘युवा उत्कर्ष संगोष्ठी बड़े ही हर्षोल्लास एवं कई अच्छे संकल्पों के साथ सम्पन्न हुई। गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में आई.आई.टी जोधपुर के प्रोफेसर डा. विवेक विजय ने युवाओं से कड़ी मेहनत लग्न व लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की अपील की, उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में लगातार जिज्ञासु रहना चाहिए, जिज्ञासा ही हमे बड़े लक्ष्य की ओर ले जाती है। इस अवसर जयपुर से पधारे सन्दीप त्रिपाठी ने युवाओं को अपने लक्ष्य की ओर पूर्ण विश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। एडवोकेट विष्णु पारीक सीकर ने उपस्थित युवा वर्ग को जीवन में संस्कारयुक्त आदर्श जीवन शैली, अपनाते हुये भारतीय संस्कृति को दुनिया की महान् संस्कृति बताते हुये इनका अनुसरण करने पर बल दिया। गायत्री परिवार जयपुर के हर्ष मिश्रा ने कई दृष्टान्तो का उदाहरण देते हुये नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। दिया के नवीन सहल ने जीवन के हर मोडपर सुनियोजित योजना बनाकर चलने की सीख दी। हरीश हिन्दुस्तानी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर समाज सेवी कैलाश चोटिया, कल्याण सिंह झाझड़, ओमप्रकाश सैन, मुरारीलाल शर्मा, जगदीश जांगिड़ विनोद जमालपुरिया, गोवर्धन चौहान, कमल पंवार, सुन्दरलाल सैनी ने अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। रणवीर सिंह, कैलाश सैनी, सन्दीप दायमा, राजेश चौहान, विद्याधर सांखला, विजय दायमा, अखिलेश चावला ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अतिथियों ने उपस्थित सैकड़ो युवाओं को कैरियर गाइडेंस, संस्कार युक्त व नशामुक्त जीवन, आदर्श जीवन शैली, कर्तव्यपरायणता सहित कई क्षेत्रों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर रतनलाल सैनी, सुनिल सैनी, ललित सैनी बजरंग सैनी, संगीता, पूजा चोबदार, पूजा सैनी, कंचन, सुमित्रा एकता, रामावतार शर्मा, पंकज शर्मा, ओमप्रकाश सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात हास्य कवि एडवोकेट हरीश हिन्दुस्तानी ने किया। धन्यवाद एडवोकेट कल्याण सिंह ने दिया।