Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार केे लिए आवेदन आमंत्रित

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा वर्ष 2018-19 हेतु राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको को महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि फार्म एवं नियम परिषद कि वेबसाईट www.rssc.in  पर उपलब्ध है। आवेदन प्रपत्र जिला खेल अधिकारी कार्यालय जिला स्टेडियम, चूरू से भी प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति सभी प्रमाण-पत्रों सहित अपना आवेदन 29 अप्रैल, 2019 तक जिला खेल अधिकारी कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक जमा करवाये जा सकते है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर के अनुसार नामांकन भेजने के लिए अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता राजस्थान ओपम्पिक संघ - अध्यक्ष/ महा-सचिव, राज्य खेल संघ - अध्यक्ष/ महा-सचिव/  अवैतनिक एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र - जिला खेल अधिकारी हाेंगे।