Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माहेश्वरी सभा द्वारा जिला कलेक्टर से दोहराई गई महेश सर्किल की मांग

बीकानेर। माहेश्वरी सभा के शिष्ट मंडल द्वारा माननीय जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिलकर महेश सर्किल की मांग की गई। सभा के मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि बीकानेर में लगभग हर समाज यथा जैन, अग्रवाल, वैश्य समाज के सर्किल है। इसी प्रकार वर्षो से माहेश्वरी समाज की यह मांग प्रशासन के पास लंबित है। गजनेर रोड़ - पुगल रोड़ तिराहे (माहेश्वरी छात्रावास के सामने) वाले स्थान को माहेश्वरी सभा को गोद लेकर उसे सर्किल के रूप में सरकारी नियमानुसार पुर्ण विकास करवायेगा और इस सर्किल का नामांकन महेश सर्किल करवाया जाये। इसी सर्किल पर माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित छात्रावास, गौशाला भी है। थोड़ा आगे चलते ही समाज के भवन मौजूद है। साथ ही प्रमुख रूप से माहेश्वरी आबादी इसी सर्किल के इर्द-गिर्द व जस्सुसर गेट क्षेत्र में निवास करती है। सभा अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि यदि सरकार यह सर्किल माहेश्वरी सभा को गोद देती है तो इसका पूर्ण रख रखाव संस्था द्वारा किया जायेगा। शिष्ट मंडल में पूर्व अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चिसिया, उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी, प्रदेश मंत्री किशन मूंधड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, विजय थिरानी व शहर सभा के मंत्री रघुवीर झंवर ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की।