खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित किसान धर्म कांटे के पास जीओ ओफिस के सामने न्यू रिद्धि सिद्धि गारमेंट्स शोरुम के शुभारंभ हुआ शुभारंभ में शरमीन मंसूरी व उदयपुरवाटी नगरपालिका पार्षद श्यामलाल सैनी व एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें विकास कनवा सुनील टांक ने बताया उदयपुरवाटी कस्बे में न्यू रिद्धि-सिद्धि गारमेंट्स पर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र कपड़े शोरूम में उचित रेट पर जींस, पैंट, टी शर्ट, पजामा, छोटे बच्चों के कपड़े उचित रेट में उपलब्ध है ग्राहक को आज के जमाने के अनुसार रेडिमेंट कपड़े उपलब्ध होंगे इस दौरान उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुमेर मीणा, अनिल सैनी गंगाधर डीग्रवाल, गोविंद सैनी,गोपाल सैनी, सुशील बाटू पंकज सैनी विनोद गुर्जर, अरविंद सैनी सीताराम सैनी किशोर सैनी राम अवतार सैनी, सहित अनेक लोग दुकान उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की
Categories:
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati