खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना। उपखंड मुख्यालय के वार्ड 17 में बाबा उमदसिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजभान पीटीआई रहें। अध्यक्षता करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तवर ने की। गिरवर सिंह तंवर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और युवाओं को अपने हुनर को प्रतियोगिता में दिखाना चाहिए तथा तंवर ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन उनको आगे आने का मौका बहुत ही कम मिलता है अगर राज्य सरकार गांव के अंदर अपने स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता कराई तो मैं समझता हूं कि निश्चित रूप से खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। मुख्य अतिथि सूरजभान पीटीआई ने खेल प्रतियोगिता के बारे में टिप्स बताए। इस मौके पर रवि कुमार, सोनू कुमार, चिंटू कुमार,सतीश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बडबर और भीर्र के बीच में खेला गया। जिसमें उद्घाटन मैच में विजेता टीम बड़बर रही।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sports