नवलगढ़। अमृतवाणी संघ नवलगढ़ की ओर से राणी शक्ति मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर मतदान करने संबंधित पोस्टर भी जारी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात् सामुहिक संगीतमय हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। सुभाषसिंह कछावा, अशोक शर्मा, संजय सिंगड़ोदिया, श्यामसुंदर मोदी व सूर्यकांत चोटिया ने ‘शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू, शम्भू त्रिपुरारी की नित आरती गाना तू...’ भजन सुनाकर भगवान को रिझाया। इस अवसर पोस्टर जारी किया गया व लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में पुजारी श्यामबिहारी शर्मा, कैलाश चोटिया, भंवरसिंह, ओमप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र त्रिवेदी, दुर्गाप्रसाद डीडवानिया, सुमन डीडवानिया, हार्दिक डीडवानिया, महेन्द्र सिंगड़ोदिया, कैलाश बिरोलिया, विजय मुरारका, घनश्याम चौखानी, अरविंद आशीवाल, विमल बेरीवाल, नंदकिशोर सोनी, राम मोहन सेकसरिया, शरदकांत ओझा, शिवकुमार सिंगड़ोदिया, सूर्यकांत चोटिया, लक्ष्मण स्वामी, मुकेश शर्मा, गौरव गुप्ता, मुरलीसिंह चौहान, विष्णुदत्त रस्तौगी, जयचंद, बनवारीलाल सैनी, एडवोकेट वेदप्रकाश वर्मा, सुनिल जोशी, सुभाष टेलर, राजेन्द्र टेलर, कैलाश शर्मा, उमेश जोशी व सुभाषसिंह कछावा आदि श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh