खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। आईपीएल क्रिकेट सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 35 लाख रुपए का हिसाब किताब एवं 5 मोबाइल एक लैपटॉप एलइडी सट्टे के हिसाब का रजिस्टर भी जप्त किया है थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा अवैध धंधों के विरोध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीएसपी बुहाना के निर्देश पर थाना अधिकारी प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में कस्बे के वार्ड नंबर 4 के एक मकान में दिल्ली कैपिटल व हैदराबाद सनराइज के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खेला जा रहा है जिस पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी ओमप्रकाश पुत्र जीता राम गुर्जर निवासी टिकुपुरा कपिल पुत्र रामावतार शर्मा निवासी रायपुर अहिरान रवि पुत्र ईश्वर सिंह यादव निवासी जादूपूर हरियाणा को गिरफ्तार किया यह सभी आरोपी आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे तथा सट्टे का रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब किताब भी मिला है रजिस्टर में 16 ग्राहकों के नाम भी लिखे गए हैं जिसमें लगाए हुए व खाईवाली के रुपयों का विवरण भी अंकित है यह सभी आरोपी क्रिकेट सट्टे का ऑनलाइन अवैध धंधा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जो काफी लोगों को अलग-अलग स्थानों पर लाइन देकर क्रिकेट पर सट्टा करवाया जा रहा था